top of page
Knowledge Book Editor

About Faithbook, The Knowledge Book

Updated: Apr 12




Faithbook Editor

Faithbook knowledge book एक ऐसी knowledge book है जिसमें आगम, अध्यात्म, इतिहास, नवलकथा, Short Stories, आहार आदि विविध विषयों पर प्रभु वीर के सिद्धान्तों को केन्द्र में रखते हुए लेख प्रकाशित किए जाते हैं। ताकि हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आए, हमें सच्ची दिशा मिले और हमारे ज्ञान में वृद्धि हो।

यह knowledge book दस से बारह पेज में pdf format में हर रविवार WhatsApp से भेजी जाएगी। इसमें 3 से 4 विषयों के लेख होंगे। इस प्रकार 3-4 लेखों के साथ हर माह के चार रविवार इसके अंक भेजे जाएँगे, इस प्रकार इसका एक अंक पूरा होगा।

आज की भाषा में कहूँ तो पूरा पिज्जा तैयार होने के बाद उसके pieces किए जाते हैं, फिर खाया जाता है। उसी प्रकार यह Faithbook knowledge book भी monthly bulletin है। पूरी book तैयार होने के बाद इसके चार भाग किए जाएँगे और उस महीने के पहले रविवार से चौथे रविवार तक एक-एक भाग भेजा जाएगा। इस प्रकार एक महीने के अंक में प्रकाशित लेखों के आगे के part आने वाले अंकों में Continue रहेंगे।

इस knowledge book में प्रकाशित लेखों के लिए हमें पूज्य गुरु भगवन्तों का आशीर्वाद, प्रेरणा एवं मार्गदर्शन मिला है, उन सभी पूज्यों के चरणों में हम कृतज्ञतापूर्वक वन्दन करते हैं, और साथ ही इस knowledge book को युवावर्ग तक पहुँचाने और उनमें इसके प्रति एक चाह उत्पन्न करने के लिए Website, Social Media पर हमारी टीम लगातार प्रवृत्तिशील है, इस बात का मुझे आनन्द है। इस knowledge book की hard copy बहुत कम प्रिंट होगी, और mostly इसे WhatsApp से ही भेजा जाएगा।

WhatsApp से जो copy भेजी जाएगी, वह हिन्दी भाषा में होगी, किन्तु जो लोग इसे English में पढ़ना चाहते हैं वे हमारी Website के Blog से इसे पढ़ सकते हैं। Blog में हिन्दी और English, दोनों भाषाओं में सभी लेख उपलब्ध हैं, और आप उन्हें Download भी कर सकते हैं।

Comments


Languages:
Latest Posts
Categories
bottom of page