हे शुभारम्भ … हो शुभारम्भ … मंगल बेला आई
- Knowledge Book Editor
- May 4, 2020
- 1 min read
Updated: Apr 12, 2024

प्रणाम,
हृदय अत्यन्त आनन्दित है।
क्योंकि पूज्यपाद सुविशाल गच्छाधिपति श्री जयघोष सूरीश्वरजी महाराजा का एक स्वप्न आज साकार हो रहा है। और ऊपर से सोने में सुहागा, कि शासनपति श्री महावीर स्वामी भगवान का केवलज्ञान कल्याणक और शासन स्थापना (वैशाख सुदी ११) के पर्वोत्सव पर सम्यक्ज्ञान का प्रकाशन होने जा रहा है।
हमारे इस प्रयास की अनुमोदना करते हुए पूज्य गुरु भगवन्तों ने अत्यन्त रोचक एवं ज्ञानवर्धक लेख भेजकर हम पर असीम उपकार किया है।
सभी पूज्यों के चरण-कमल में कोटिशः वन्दना।
प्रभु का शासन सभी जीवों को प्राप्त हो,
प्रभु की करूणा समग्र विश्व में विस्तृत हो,
प्रभु द्वारा प्ररूपित मार्ग पर चलकर सभी सुखी बनें
इस हेतु से सच्ची दिशा बताने वाली यह Knowledge Book का Every Week प्रकाशन होगा।
मित्रों ! यह मात्र पुस्तिका ही नहीं, बल्कि मिठाई का Box है।
तो आप सब लोगों में यह मिठाई बाँटते रहेंगे न !!!
Comments